भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : एक रात, दो कत्ल और 18 महीने की खामोशी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का गनियारी गांव उस रात खून से लाल हो गया था। 6 मार्च 2024 की रात, जब एक नाबालिग लड़की और उसकी बुजुर्ग दादी को बेरहमी से मार डाला गया।
17 साल की सविता साहू और 62 साल की राजवती साहू की लाशें खून से सनी हालत में मिलीं। घर का आंगन ऐसा लग रहा था, जैसे वहां खून की होली खेली गई हो।
जांच में जुटी पुलिस, 62 से ज़्यादा संदिग्धों से पूछताछ
7 मार्च की सुबह जब पुलिस पहुंची, तो हर कोना खून में डूबा था। पुलगांव पुलिस ने FSL, फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए।62 संदिग्धों से पूछताछ हुई। जांच अहमदाबाद और रायपुर तक पहुंची, जहां 8 लोगों के ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराए गए।और अंतत: 18 महीने बाद इस दिल दहलाने वाले डबल मर्डर केस का मास्टरमाइंड पकड़ा गया।
सगाई से नाराज़ प्रेमिका ने दी थी धमकी, बॉयफ्रेंड ने रची साजिश
पुलिस के मुताबिक, सविता अपने बॉयफ्रेंड चुमेंद्र साहू की दूसरी लड़की से सगाई से गुस्से में थी। उसने धमकी दी थी कि वह उसकी शादी तुड़वा देगी।चुमेंद्र डर गया कि कहीं उसके पुराने रिश्ते का भंडाफोड़ न हो जाए। बस, वहीं से इस खौफनाक मर्डर प्लान की शुरुआत हुई।
शादी का झांसा देकर घर बुलाया, कुल्हाड़ी से काट डाला
6 मार्च की रात करीब 1 बजे चुमेंद्र अपने दो साथियों पंकज निषाद और एक अन्य दोस्त के साथ स्कॉर्पियो (CG 06 E 6666) से लड़की के घर पहुंचा। उसने दरवाजा खुलवाया और सविता को शादी का झांसा दिया। सविता समझ चुकी थी कि कुछ गलत है। जब उसने मना किया, तो गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। चीखने की कोशिश की, तो मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया।
आवाज सुनकर निकली दादी, लेकिन बच न सकीं
सविता की चीखें दादी राजवती साहू ने सुनीं। वो बाहर आईं तो देखा, पोती खून से लथपथ पड़ी है। जैसे ही वो कुछ बोलने लगीं, आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन और शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
तालाब में धोए हथियार, साक्ष्य मिटाने की कोशिश
कत्ल के बाद आरोपी भाग निकले और हथियारों को पास के तालाब में धो डाला। चुमेंद्र ने अपने दोस्तों से कहा — “काम हो गया”। हथियार छिपा दिए गए और तीनों अपने-अपने घर चले गए, मानो कुछ हुआ ही नहीं।
ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट से खुला राज
IG रामगोपाल गर्ग ने बताया कि इस केस में तकनीकी जांच अहम रही। रायपुर FSL की मदद से ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराए गए। लोकेशन, बयानों और सबूतों का मिलान किया गया। सारे टेस्ट के नतीजे जब एक जैसे आए, तो साफ हो गया कि यही तीनों असली कातिल हैं।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
मास्टरमाइंड ने कबूला जुर्म, तीसरा आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने जब सबूतों के साथ पूछताछ की, तो मास्टरमाइंड चुमेंद्र साहू टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल किया और साथी पंकज निषाद को भी फंसा दिया। तीसरा आरोपी अब भी फरार है। चाकू, मोबाइल और स्कॉर्पियो जब्त कर ली गई है।
टीमवर्क और तकनीक से मिली जीत
IG ने बताया कि ये केस हमारी टीम के धैर्य और सटीक जांच का नतीजा है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद टीम पर दबाव था, लेकिन हर सुराग को जोड़ा गया। 25,000 रुपये का इनाम घोषित हुआ था। जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गईं। कोर्ट ने अब दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
👉 ऐसी लोकल खबरों के लिए हमें फॉलो करें।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे