विज्ञापन

कार में हल्की खरोज आने पर कपल ने स्कूटी सवार फूड डिलीवरी बॉय को कार से कुचला, 2 किमी पीछा कर दी दर्दनाक मौत..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक कपल ने रोड रेज में फूड डिलीवरी एजेंट को कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। ये घटना जेपी नगर इलाके की है, जो 25 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन पुलिस ने इसका खुलासा बुधवार को किया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनोज केरल का रहने वाला है, जबकि उसकी पत्नी आरती जम्मू-कश्मीर की निवासी है। दोनों ने मिलकर फूड डिलीवरी एजेंट दर्शन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

Bengaluru road rage case IMAGE – couple ne car se food delivery boy ko kuchla, 2 km tak kiya peecha

हल्की टक्कर से शुरू हुआ झगड़ा, जानलेवा हादसे में बदला

रात करीब 9 बजे दर्शन की स्कूटी मनोज की कार से हल्के से टकरा गई, जिससे कार का शीशा टूट गया। दर्शन ने तुरंत माफी मांगी और अपनी स्कूटी आगे बढ़ा ली।
लेकिन मनोज इस बात से भड़क गया। उसने गुस्से में यू-टर्न लेकर स्कूटी का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 2 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद, जेपी नगर के पास मनोज ने जानबूझकर दर्शन की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी।

सड़क पर गिरी ज़िंदगी

टक्कर लगने से दर्शन और उसका साथी वरुण सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दर्शन को मृत घोषित कर दिया। वरुण को मामूली चोटें आईं।

CCTV में खुली सच्चाई

शुरुआत में पुलिस ने इस मामले को हिट एंड रन समझा, लेकिन जब CCTV फुटेज सामने आई, तो सच्चाई चौंका देने वाली थी। वीडियो में साफ दिखा कि मनोज ने जानबूझकर टक्कर मारी थी।

इसके बाद पुलिस ने मामले को हत्या (Murder) की धारा में बदल दिया।
हादसे के बाद मनोज और आरती मौके पर मास्क पहनकर वापस लौटे और कार के टूटे हिस्से उठाकर ले गए, ताकि सबूत मिटा सकें।

स्थानीय लोगों में गुस्सा

जेपी नगर के लोगों ने इस घटना पर गुस्सा जताते हुए कहा कि “एक मामूली टक्कर पर किसी की जान ले लेना इंसानियत नहीं।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J