विज्ञापन

भिलाई में मालिक के घर नौकर ने ही कर दी चोरी! अलमारी से उड़ाए 10 हजार, घरेलू सामान कबाड़ी को बेचता था


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई। शहर के प्रगति नगर इलाके में भरोसे पर रखे गए नौकर ने ही मालिक को धोखा दे दिया। अलमारी के लॉकर से 45 हजार में से 10 हजार रुपए गायब हो गए, और बाद में पता चला कि चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि घर का नौकर इंद्रजीत महतो ही था।

यह मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। शिकायतकर्ता मुकेश सराफ (55) ने बताया कि 17 अक्टूबर की सुबह करीब 9:30 बजे उन्होंने घर की अलमारी में 45,000 रुपए रखे और काम से बाहर चले गए। दोपहर में जब उनकी पत्नी अरुणा सराफ ने अलमारी खोली, तो देखा कि लॉकर में सिर्फ 35,000 रुपए ही बचे हैं

भिलाई प्रगति नगर में मालिक के घर से नौकर द्वारा चोरी – नेवई पुलिस की कार्रवाई की तस्वीर

पत्नी ने तुरंत मुकेश सराफ को फोन कर इसकी जानकारी दी। घर में पूछताछ की गई, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मुकेश की नजर सीधे अपने नौकर इंद्रजीत महतो पर गई, जिस पर पहले भी चोरी का शक हो चुका था।

दरअसल, इंद्रजीत पहले भी कई बार छोटे-मोटे सामान की चोरी कर चुका था। लेकिन मालिक ने हर बार उसे भूल समझ कर माफ कर दिया था और पुलिस में रिपोर्ट नहीं की थी। इस बार जब पैसों की कमी दिखी, तो मुकेश सराफ ने बिना देरी किए पुलिस से संपर्क किया।

शिकायत मिलने पर नेवई पुलिस ने नौकर इंद्रजीत महतो (30) को पूछताछ के लिए बुलाया। पहले तो उसने इंकार किया, लेकिन जब सख्ती से सवाल हुए, तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। उसने बताया कि अलमारी से 10,000 रुपए निकाले थे, जिनमें से 9,000 रुपए खर्च कर दिए और 1,000 रुपए अभी भी पास रखे हैं।

इंद्रजीत ने यह भी बताया कि वह मालिक की दुकान से कुछ पार्ट्स चोरी करके कबाड़ी को बेच देता था। पुलिस ने उसके पास से बचे हुए 1,000 रुपए और कुछ सामान बरामद कर लिया।

25 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J