विज्ञापन

राज्योत्सव 2025: पीएम मोदी करेंगे आदिवासी डिजिटल म्यूजियम और विधानसभा भवन का उद्घाटन, वायुसेना का पहली बार एयर शो..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : राज्योत्सव 2025: छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर इतिहास रचने की तैयारी

छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस बेहद खास तरीके से मनाने जा रहा है। राज्य सरकार ने इसे केवल एक जश्न नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की आत्मा और पहचान का उत्सव बनाने का निर्णय लिया है।

1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन
इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन तक मनाया जाएगा। 1 से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में आयोजन होंगे, जिसमें पूरे प्रदेश की झलक दिखेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहीं समापन पर उपराष्ट्रपति की मौजूदगी तय मानी जा रही है।

राज्योत्सव 2025

पहली बार एयर शो – सूर्यकिरण टीम का जलवा

राजधानी रायपुर में पहली बार भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम रोमांचक एयर शो प्रस्तुत करेगी।5 नवंबर की सुबह सेन्ध तालाब के ऊपर करीब 40 मिनट तक 9 फाइटर जेट्स आसमान में अद्भुत प्रदर्शन करेंगे।

लाखों लोगों को मिलेगा नया घर – गृह प्रवेश कार्यक्रम

गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्योत्सव के दौरान लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश भी कराया जाएगा।

देश का पहला आदिवासी डिजिटल म्यूजियम होगा शुरू
प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर के अटल नगर में बने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।
यह देश का पहला डिजिटल आदिवासी संग्रहालय होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ के 16 आदिवासी विद्रोहों को डिजिटल रूप में दर्शाया गया है।
सरगुजा की लकड़ी नक्काशी, साल वृक्ष की प्रतिकृति और 14 थीम गैलरियां इस म्यूजियम की खासियत होंगी।

नया विधानसभा भवन भी होगा समर्पित
छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन अब पूरी तरह तैयार है। 1 नवंबर को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
इस भवन की सीलिंग में धान की बालियों की नक्काशी और आधुनिक सुविधाओं के साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

‘शांति शिखर’ केंद्र की शुरुआत और बच्चों से मुलाकात
प्रधानमंत्री ‘शांति शिखर’ नामक ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ भी करेंगे, जो विश्व शांति और आध्यात्मिकता को समर्पित रहेगा।
इसी दिन पीएम मोदी सत्य साई हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवा चुके बच्चों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे।

रजत जयंती वर्ष की शुरुआत – पूरे साल चलेगा जश्न
राज्य सरकार ने पूरे 25वें वर्ष को रजत जयंती के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। हर महीने अलग-अलग थीम पर आयोजन होंगे, जिससे गांव से लेकर राजधानी तक हर कोई जुड़ाव महसूस करे।

बीजेपी सरकार का पहला राज्योत्सव – नए छत्तीसगढ़ की शुरुआत
2023 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सत्ता में वापसी की थी। अब यह पहला राज्योत्सव है, जिसे सरकार "नए छत्तीसगढ़ की शुरुआत" के रूप में देख रही है।
इस मौके पर कई बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं।

डोम, एलईडी स्क्रीन और हाईटेक व्यवस्था
नवा रायपुर में राज्योत्सव स्थल पर 3 विशाल डोम बनाए जा रहे हैं। 60 एलईडी स्क्रीन लगेंगी।
2 प्रवेश द्वार, विभागीय प्रदर्शनी, डिजिटल डिस्प्ले, 40 हजार वाहनों की पार्किंग, 300 शौचालय, हॉस्पिटल, ICU और 25 एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।

लोक संस्कृति की झलक हर कोने से
प्रदेश के हर जिले से लोकनर्तक, कलाकार और हस्तशिल्पी राज्योत्सव में भाग लेंगे। यह छत्तीसगढ़ की 25 सालों की आत्मगौरव यात्रा का साक्षी बनने जा रहा है।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J