विज्ञापन

मां-बहन की गाली पर 3 दोस्तों ने साथी की की बेरहमी से हत्या, पुल के नीचे फेंक जिंदा देखा तो कुचला सिर..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : मां-बहन की गाली पर फूटा दोस्तों का खून!

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दोस्ती को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। गुस्सा इतना बढ़ा कि पहले गला घोंटा, फिर पुल के नीचे फेंक दिया और जब देखा कि वह ज़िंदा है तो पत्थर से सिर कुचल दिया।

घटना बिरेझर चौकी क्षेत्र की
यह सनसनीखेज वारदात बिरेझर चौकी इलाके की है। मृतक की पहचान करगा गांव निवासी 26 वर्षीय मनीष कुमार मिथलेश के रूप में हुई है। तीनों दोस्तों ने शराब के नशे में हत्या की थी। सिर को इस कदर कुचला गया कि पहचान मुश्किल हो गई।

Dhamtari Murder Case Image

शराब पार्टी में बिगड़ी बात, बन गया मर्डर केस
21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू अपने दोस्त चाहत यादव के साथ मनीष को शराब पिलाने के बहाने चटौद-करगा नाला पुल के पास ले गया। शराब पीते समय किसी बात पर कहासुनी हुई और मनीष ने होमेश को मां-बहन की गालियां दे दीं।

पहले गला दबाया, फिर नीचे फेंका और कुचल दिया सिर
गुस्से में होमेश ने अपने गमछे से मनीष का गला कस दिया। उसे मरा समझकर दोनों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया। लेकिन जब देखा कि वह अब भी ज़िंदा है, तो पत्थर उठाकर सिर पर वार कर उसकी जान ले ली। इसके बाद आरोपी मोबाइल और बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए।

अगली सुबह पुल के नीचे मिली लाश
22 अक्टूबर की सुबह स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे एक युवक की लाश और पास में पड़ी बाइक देखी। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मोबाइल लोकेशन से खुला राज
पुलिस ने मोबाइल और कॉल डिटेल खंगाली, जिससे मृतक की पहचान मनीष कुमार मिथलेश (26) के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि आखिरी बार उसे होमेश साहू के साथ देखा गया था। पुलिस ने जब होमेश को पकड़ा तो पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन सख्त पूछताछ में सब कुछ कबूल कर लिया।

पहले से चल रही थी रंजिश, गाली बनी वजह
एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि मनीष और होमेश के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था। रायपुर से लौटने के बाद जब मनीष ने फिर गाली दी, तो होमेश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर मर्डर की साजिश रच ली।

तीनों ने मिलकर दी मौत
जांच में सामने आया कि 19 वर्षीय होमेश कुमार साहू ने पत्थर से सिर कुचला, 19 वर्षीय चाहत यादव ने गमछे से गला दबाया और 21 वर्षीय मनीष कुमार साहू ने भी उसे पकड़कर दबाने में साथ दिया।

खून के सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के अगले दिन आरोपियों ने खून लगे कपड़े और गमछे को जलाने की योजना बनाई। मनीष कुमार साहू ने खून वाले कपड़े छिपाए और मृतक का मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया ताकि सबूत मिट जाएं।

तीनों गिरफ्तार, जेल भेजे गए
एसपी परिहार ने बताया कि साइबर और एफएसएल टीम की संयुक्त कार्रवाई से हत्या की गुत्थी सुलझी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J