भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग (छत्तीसगढ़),दीपावली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब दुर्ग के दीपक नगर में एक मासूम पटाखे की चपेट में आ गया। पटाखे के तेज धमाके से बच्चे का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया। पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
खेलते-खेलते हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दीपक नगर निवासी 9 वर्षीय अभिषेक यादव दीपावली की शाम अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था। अचानक पटाखे में बारूद के साथ तेज धमाका हुआ और आग की लपटें सीधे अभिषेक के चेहरे और हाथ पर जा लगीं।
अचानक चीखने-रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। कुछ पल के लिए कोई समझ नहीं पाया कि क्या हुआ, लेकिन जब देखा कि बच्चे के चेहरे पर आग की लपटें हैं, तो पड़ोसियों ने तुरंत उसके घरवालों को आवाज दी और उसे अस्पताल पहुंचाया।
इलाज जारी, परिवार ने मांगी मदद
झुलसे हुए अभिषेक को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। बताया गया कि अभिषेक के पिता मजदूरी का काम करते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर है।
पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने आपस में मिलकर कुछ आर्थिक मदद जुटाई और परिवार को सौंपी। फिलहाल बच्चा इलाज के दौरान दर्द से कराह रहा है, जबकि परिवार मदद की गुहार लगा रहा है।
CCTV फुटेज से छलका दर्द
घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद इलाके में संवेदना का माहौल है। लोग दीपावली पर पटाखों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। छोटे बच्चों के हाथों में पटाखे देना कितना खतरनाक हो सकता है, यह वीडियो सभी को चेतावनी दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




