भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : भिलाई से रायपुर तक मानवीयता की मिसाल —
दुर्ग यातायात पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक गंभीर मरीज के लिए जिंदगी की राह बना दी। शनिवार, 25 अक्टूबर की दोपहर को ऑपरेशन सुरक्षा के तहत पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को सुरक्षित रायपुर एम्स तक पहुंचाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भिलाई प्रवास पर थे, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह वीआईपी मोड पर थी। बावजूद इसके एएसपी (ट्रैफिक) ऋचा मिश्रा ने मरीज के स्वजनों के अनुरोध पर तुरंत निर्णय लेते हुए ग्रीन कॉरिडोर तैयार कराया।
तुरंत की गई कार्रवाई, देरी नहीं होने दी
सेक्टर-9 अस्पताल के जीएम (मेंटेनेंस) मो. शाहिद अहमद ने भी तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी। यह त्वरित निर्णय ही मरीज की जान बचाने में मील का पत्थर साबित हुआ।
कैंसर पीड़ित की तबीयत अचानक बिगड़ी
भिलाई सेक्टर-6 निवासी एम. राजा अचारी कैंसर से जूझ रहे हैं। शनिवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हुई तो डॉक्टरों ने उन्हें सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल से रायपुर एम्स रेफर किया। मरीज की गंभीर हालत देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग ने तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाने का फैसला लिया।
35 किलोमीटर का रास्ता कुछ ही मिनटों में खाली
सेक्टर-9 अस्पताल से एम्स रायपुर तक करीब 35 किलोमीटर का रास्ता रिकॉर्ड समय में खाली कराया गया। दुर्ग यातायात पुलिस, कंट्रोल रूम और विभिन्न जोन के अधिकारियों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला। पुलिस टीमों ने पूरे रूट पर ट्रैफिक नियंत्रण संभालते हुए एंबुलेंस को बिना किसी रुकावट आगे बढ़ाया।
इस मानवीय कदम से मरीज के परिवार ने दुर्ग पुलिस की दक्षता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया।
समय पर पहुंची एंबुलेंस, मिली नई उम्मीद
ग्रीन कॉरिडोर की बदौलत मरीज को समय पर एम्स रायपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, समय पर इलाज मिलने से उसकी स्थिति में सुधार हुआ है। फिलहाल मरीज का उपचार एम्स रायपुर से मेकाहारा में जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा अभियान टीमवर्क और समयबद्धता का शानदार उदाहरण रहा, जिसने एक बार फिर दुर्ग पुलिस की मानवीय छवि को मजबूत किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




