विज्ञापन

अब गांव की महिलायें बनेंगी राज मिस्त्री! दुर्ग में शुरू हुआ महिलाओं के आत्मनिर्भरता का मिशन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग जिले की मिट्टी अब सिर्फ फसलों की नहीं, बल्कि महिलाओं के सपनों की नई नींव भी गढ़ रही है। गांव की महिलाएं अब राज मिस्त्री बनकर ईंट, पत्थर और सीमेंट से अपने आत्मनिर्भर जीवन की इमारत खड़ी करने जा रही हैं।

जनपद पंचायत दुर्ग क्षेत्र के ग्राम पंचायत पऊवारा और करगाडीह में महिलाओं के लिए 30 दिवसीय “रूरल मेसन ट्रेनिंग प्रोग्राम” शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण में दोनों गांवों की 35-35 महिलाएं भाग ले रही हैं।

महिलाएं राजमिस्त्री ट्रेनिंग लेते हुए – दुर्ग ग्रामीण महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

यह कार्यक्रम बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) द्वारा जनपद पंचायत दुर्ग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे के मार्गदर्शन में हो रहा है।

ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को ईंट-पत्थर चिनाई, प्लास्टरिंग, टाइल्स बिछाने, फर्श निर्माण, वॉटरप्रूफिंग, छत ढलाई और कंक्रीट मिश्रण जैसी तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पालन करना भी सिखाया जा रहा है।

पऊवारा केंद्र में प्रशिक्षक रोहित जैसवाल और अमित कुमार कुंभकार, जबकि करगाडीह केंद्र में मास्टर ट्रेनर अनिता चारभे महिलाओं को यह हुनर सिखा रही हैं। खास बात यह है कि प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है। प्रतिभागियों को ड्रेस, टूलकिट और भोजन की सुविधा भी दी जा रही है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के मन लगाकर सीख सकें।

इस पहल का मकसद सिर्फ रोजगार देना नहीं, बल्कि गांव की महिलाओं में आत्मविश्वास और सम्मान की नई भावना जगाना है। भविष्य में ये महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी कुशल राजमिस्त्री के रूप में अहम भूमिका निभा सकेंगी।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J