भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : आजकल हर किसी के मोबाइल में भगवान की तस्वीर ज़रूर मिल जाती है —
कोई इसे आस्था का प्रतीक मानता है, तो कोई सुरक्षा का एहसास पाने के लिए लगाता है।लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या मोबाइल पर भगवान की फोटो लगाना सच में शुभ है या अशुभ?
धर्म और ज्योतिष की मानें तो इस पर राय दो तरफा है।
धार्मिक पंडितों के अनुसार, मोबाइल एक निजी और व्यावहारिक उपकरण है,
जिसका उपयोग दिनभर कई कामों में होता है —
कभी जरूरी तो कभी अशुद्ध उद्देश्यों के लिए।
ऐसे में भगवान की तस्वीर का इस पर होना अनुचित और अपमानजनक भी माना जाता है।
मोबाइल गिर जाना, उसे गलत जगह ले जाना
या हाथ में लेकर शौचालय जैसी जगहों पर जाना —
इन परिस्थितियों में भगवान की छवि का अपमान हो सकता है।
इसलिए पंडित कहते हैं कि मोबाइल को पवित्र स्थान नहीं माना जाता,
इसलिए उस पर भगवान की तस्वीर लगाना उचित नहीं।
कुछ लोग मानते हैं यह भक्ति का आधुनिक माध्यम
दूसरी ओर, कुछ लोग इसे भक्ति का नया डिजिटल रूप मानते हैं।
उनका कहना है कि भगवान की तस्वीर देखने से मन को शांति मिलती है,
सकारात्मकता और सुरक्षा की भावना बनी रहती है।
डिजिटल युग में जब मोबाइल हर वक्त साथ रहता है,
तो बहुत से लोग मानते हैं कि यह ‘डिजिटल मंदिर’ की तरह आस्था को जीवित रखता है।
आध्यात्मिक विशेषज्ञों की सलाह
आध्यात्मिक विशेषज्ञों का कहना है कि
अगर आप मोबाइल पर भगवान की तस्वीर लगाना चाहते हैं,
तो ध्यान रखें कि तस्वीर सम्मानजनक हो।
मोबाइल को साफ-सुथरा रखें और
गलत जगह या अशुद्ध स्थिति में उपयोग करते समय
स्क्रीन को लॉक या ढक दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




