भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : शाम का वो वक्त जब रुक जाना चाहिए भोजन से!
वृंदावन के श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में चल रहे एकांतिक वार्तालाप के दौरान प्रेमानंद महाराज जी से भक्तों ने कई सवाल पूछे। उन्हीं में से एक भक्त ने पूछा — “महाराज जी, आप संध्या के समय भोजन करने से क्यों मना करते हैं?महाराज जी ने बड़े सरल शब्दों में बताया:
सूर्यास्त के 24 मिनट पहले और 24 मिनट बाद का समय, यानी कुल 48 मिनट, अत्यंत पवित्र काल माना गया है। इस दौरान भोजन, सहवास या किसी भी भौतिक कार्य से दूर रहना चाहिए।
क्या करना चाहिए इस पवित्र समय में?
प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं — “इस समय शांत भाव से भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दें और गायत्री जप या गुरु मंत्र का जाप करें।”
अगर आप किसी काम में पहले से व्यस्त हैं, तो वह जारी रख सकते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ पल नाम जप के लिए ज़रूर निकालें। क्योंकि ये समय आध्यात्मिक उन्नति का सबसे शुभ क्षण माना गया है।
भोजन कब करें?
महाराज जी के अनुसार भोजन या तो इस 48 मिनट के पहले करें या इसके बाद। लेकिन इस पवित्र समय में भोजन करना वर्जित है। ऐसा करने से मन की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रभावित होती है।
प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहते हैं?
महाराज जी से मिलने के लिए भक्तों को वृंदावन स्थित श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम पहुंचना होता है।यहां सुबह 9 बजे से एकांतिक वार्तालाप के टोकन मिलना शुरू होता है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
महाराज जी की एकांतिक वार्तालाप सभा सुबह 6:30 बजे से शुरू होती है, जहां भक्तों को जीवन के हर प्रश्न का दिव्य समाधान मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




