भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। राजधानी में 19 हजार से ज्यादा फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं। जांच में सामने आया कि कई लोगों ने मृत व्यक्तियों, डुप्लीकेट आधार कार्ड और फर्जी दस्तावेजों के सहारे राशन कार्ड बनवा रखे थे।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत तैयार आंकड़ों की जांच में पता चला कि प्रदेश में 46 लाख से अधिक सदस्य संदिग्ध हैं। खाद्य विभाग के भौतिक सत्यापन अभियान में अब तक 1 लाख 93 हजार 67 फर्जी सदस्यों के नाम काटे जा चुके हैं।
रायपुर में सबसे ज्यादा 19,574 फर्जी सदस्य मिले हैं। इसके बाद दुर्ग 18,112 के साथ दूसरे नंबर पर है। जांजगीर-चांपा में 17,529, राजनांदगांव में 17,327 और कोरबा में 16,064 फर्जी सदस्य सामने आए हैं।
इसी तरह सरगुजा में 15,626, बलौदाबाजार में 13,833, महासमुंद में 13,308, धमतरी में 10,937 और कवर्धा में 9,987 फर्जी नाम हटाए गए हैं। वहीं, गरियाबंद (7,027) और कांकेर (7,669) में गड़बड़ी अपेक्षाकृत कम रही।
जशपुर में 9,727, बालोद में 8,925 और बेमेतरा में 8,641 फर्जी सदस्य मिले हैं। पूरे प्रदेश में यह अभियान जारी है और विभाग का कहना है कि आगे भी जांच सख्ती से जारी रहेगी।
👉 ऐसी ही स्थानीय और एक्सक्लूसिव खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे