भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : (छग) सूरजपुर। दीपावली की अमावस्या रात में हुए सनसनीखेज कत्ल का खुलासा अब हो गया है। जिस हत्या को गांव वाले और परिवार पहले “भूत-प्रेत की करतूत” मान रहे थे, दरअसल उसके पीछे घर की ही औरतों का हाथ निकला।
यह चौंकाने वाली घटना चंदौरा थाना क्षेत्र के जजावल गांव की है। 20 अक्टूबर की रात गांव के अनंत सिंह अपने घर में मृत पाए गए। उनके सिर पर धारदार हथियार से गहरे घाव थे।
घटना के बाद मृतक की पत्नी बसंती ने अपने देवर को फोन कर बताया कि किसी “भूत-प्रेत” ने उसके पति की हत्या कर दी है। यह सुनकर पूरा गांव दहशत में आ गया और तरह-तरह की बातें फैलने लगीं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब छानबीन शुरू की तो हत्या की कहानी में कई पेंच नजर आए। जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी बसंती से सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने सभी को हिला दिया — अनंत की हत्या किसी भूत-प्रेत ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और सास फूलमती ने मिलकर की थी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक अक्सर शराब पीकर घर में झगड़ा करता था। इसी बात से नाराज होकर बसंती और फूलमती ने मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर अनंत सिंह की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने सच्चाई छिपाने के लिए “भूत-प्रेत की अफवाह” फैला दी, ताकि कोई उन पर शक न करे।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।
गांव में लोग अब भी हैरान हैं कि एक मां-बेटी ने मिलकर ऐसा खौफनाक कदम कैसे उठा लिया। दीपावली की रात जहां लोग दीप जला रहे थे, वहीं एक घर में अंधेरा और खून की साजिश रची जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




