भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग में खौफनाक रात, जब इंसानियत शर्मसार हुई।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार रात ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। संतोष आचार्य नाम के व्यक्ति की पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद में 8 लोगों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी।
गैस कटर से काटा दरवाजा, नंगा कर सड़कों पर घुमाया
हमलावरों ने पहले संतोष के घर का लोहे का दरवाजा गैस कटर से काटा। फिर उसे घर से बाहर खींचकर सड़कों पर कपड़े उतरवाकर घुमाया। रास्ते में बारी-बारी से पीटा और धारदार हथियार से हमला किया। बाद में सदर बाजार तक ले जाकर उसे पत्थरों और हथियारों से मारा।
इलाज के दौरान तोड़ा दम, 8 आरोपी हिरासत में
रात करीब 3 बजे संतोष को गंभीर हालत में दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी 8 संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पत्नी चार महीने से मायके में, पति की शराबखोरी से थी नाराज
संतोष (47) की पत्नी रानी सोनी चार महीने पहले बेटियों के साथ मायके चली गई थी। उन्होंने बताया कि पति लगातार शराब पीने लगा था और बाहर झगड़े करता था। इसी से तंग आकर वह बच्चों को लेकर चली गईं।
हत्या से एक दिन पहले ही दर्ज हुई थी रिपोर्ट
7 नवंबर को प्रथम सोनी ने संतोष के खिलाफ गाली-गलौज और धमकी की शिकायत कोतवाली थाने में की थी। शाम को दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ। रानी को संतोष ने कॉल कर बताया कि कुछ लोग चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ रहे हैं।
रानी ने कहा – "घर में रहो, पुलिस आएगी"
पत्नी ने समझाया कि घर में रहो, पुलिस आएगी। लेकिन देर रात हमलावर गैस कटर लेकर पहुंचे और दरवाजा काटकर संतोष को बाहर खींच लिया। फिर नंगा कर मारा और पूरे मोहल्ले में घुमाया। रानी बोलीं, "मेरे पति अकेले थे, कोई बचाने वाला नहीं था।"
पुलिस जांच में जुटी, लेन-देन का विवाद कारण
कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि शुरुआती जांच में पैसे के लेन-देन का विवाद सामने आया है। पुलिस ने घटना स्थल से सबूत जुटाने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
पत्नी की पुलिस से गुहार पहले भी अनसुनी रही
रानी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने शिकायत की थी कि उनके पति शराब पीकर झगड़े करते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा था, “अगर ऐसा चलता रहा तो कोई उन्हें मार डालेगा।” लेकिन उनकी बात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
परिवार में मातम, पिता ने बताया – 25 साल पहले लव मैरिज की थी
संतोष के पिता वेंकट आचार्य ने बताया कि परिवार में तीन बेटे और दो बेटियां हैं। संतोष सबसे बड़ा था और उसने 25 साल पहले लव मैरिज की थी, जिसके बाद अलग रह रहा था।
एएसपी बोले – पुरानी रंजिश से हत्या, जांच जारी
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 7-8 युवकों ने आपसी रंजिश में संतोष की पिटाई की थी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
रानी बोलीं – मुझे बस इंसाफ चाहिए
पति की मौत के बाद रानी सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि कोई उन्हें मार देगा, अब वही हुआ। मुझे बस इंसाफ चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




