यह घटना भिलाई-3 थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान लेखूराम कौशल (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि लेखूराम सुबह अपनी नियमित ड्यूटी पर मौजूद था और ओवरहेड क्रेन की मदद से भारी लोहे के प्लेट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक क्रेन को लेखूराम खुद ही ऑपरेट कर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और लोहे के प्लेट स्लिप होकर सीधे उसके ऊपर गिर पड़े। प्लेट का वजन बेहद भारी होने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों में लापरवाही या तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। भिलाई-3 पुलिस के अनुसार, सुबह हादसे की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे



