विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह प्रतिबंध, CM साय का सख्त आदेश, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : मकर संक्रांति से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा और सख्त फैसला लिया है। प्रदेश में पतंगबाजी के दौरान इस्तेमाल होने वाले चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसे लेकर सरकार ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है, जिसके बाद अब राज्यभर में इसके उपयोग और बिक्री पर रोक रहेगी।

यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया है। बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि चाइनीज मांझे के प्रतिबंध का राज्य में कड़ाई से पालन कराया जाए।

Chhattisgarh Chinese Manjha Ban CM Sai Order News Image Title

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी का पर्व सुरक्षित और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं, इसी वजह से राज्य में इसे पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।

अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सीएम साय ने स्पष्ट किया कि चाइनीज मांझे का उपयोग केवल कानूनन अपराध ही नहीं, बल्कि यह आम नागरिकों, पक्षियों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा भी है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अधिकारी प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराएंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें और प्रतिबंधित मांझे पर पूरी तरह रोक सुनिश्चित करें।

सघन जांच और जागरूकता अभियान के आदेश

चाइनीज मांझे को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में सघन जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है, ताकि लोगों को इसके खतरे और कानूनी प्रावधानों की पूरी जानकारी मिल सके।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि मकर संक्रांति के दौरान इस मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं बेहद गंभीर हैं, इसलिए इसकी बिक्री किसी भी हाल में न हो। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर में हो चुका है हादसा

छत्तीसगढ़ में चाइनीज मांझे से दुर्घटना की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रविवार को रायपुर में एक लड़की इस मांझे की चपेट में आकर घायल हो गई थी, जिसके होंठ और नाक कट गए थे। मकर संक्रांति के दौरान कई बार लोग चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं, जो बेहद खतरनाक साबित होता है।

इस मांझे की चपेट में आने से पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सुरक्षित त्योहार और जागरूक समाज के लिए जरूरी है कि नियमों का पालन हो। ऐसी ही भरोसेमंद और लोकल खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..

यह भी पढ़े -जरूरत की खबर: छोटे बच्चों को चाय-कॉफी देना बन सकता है खतरा, फोकस और ब्रेन डेवलपमेंट पर पड़ता है सीधा असर..

यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.

यह भी पढ़े - दुर्ग के होटल में शारीरिक संबंध से इंकार पर गर्लफ्रेंड की हत्या! बाइक पर लाश बीच में बिठाकर रायपुर लाए आरोपी, रायपुर युवती हत्याकांड में बड़ा खुलासा ,यूपी से गिरफ्तार..

यह भी पढ़े -जीभ के स्वाद की चुकाई भारी कीमत! फास्टफूड के पत्ता गोभी से गया कीड़ा, दिमाग में बनी गांठें और चली गई युवती की जान..

यह भी पढ़े  -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J