भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : दुर्ग,बर्थडे पार्टी की खुशियां मातम में बदल गईं। दुर्ग जिले में देर शाम हुए एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब युवक अपने दोस्त के साथ बर्थडे पार्टी से लौट रहा था।
घटना अंडा थाना क्षेत्र के निकुम–मासाभाठ मार्ग की है। मृतक की पहचान आयुष दास उर्फ नोहर दास के रूप में हुई है, जो भिलाई के कैंप-01 स्थित तीन दर्शन मंदिर क्षेत्र का निवासी था। आयुष 6 जनवरी की शाम ग्राम रूदा में अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था।
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 6 बजे आयुष अपने दोस्त टिकेंद्र कुमार रजक की मोटरसाइकिल (CG 07 DB 8435) पर सवार होकर त्रिलोक कुमार साहू की बर्थडे पार्टी से वापस कैंप-01 भिलाई लौट रहा था। रास्ते में ग्राम निकुम से मासाभाठ जाने वाले मार्ग पर मासाभाठ पुलिया के पास बाइक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही थी।
इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से नीचे जा गिरी। हादसे में पीछे बैठे आयुष दास को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद आयुष को मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल दुर्ग के मेडिकल अधिकारी की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और मामले की जांच शुरू की।
अंडा थाना में धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग जांच की गई। जांच के दौरान चश्मदीद गवाहों के बयान, पंचनामा, अस्पताल मेमो और एनसीआरबी के आईआईएफ-1 फॉर्म के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि आयुष की मौत सड़क दुर्घटना में आई गंभीर चोटों के कारण हुई।
जांच में यह भी सामने आया कि हादसा बाइक चालक की लापरवाही से हुआ। इसके बाद आरोपी बाइक चालक टिकेंद्र कुमार रजक के खिलाफ धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। कैंप-01 भिलाई क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




