भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : एक नई जिंदगी के स्वागत के साथ धरती को भी हरियाली का तोहफा देने की पहल रायपुर में शुरू हुई है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने “प्रोजेक्ट ग्रीन पालना” अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत डिलीवरी के बाद मां को एक पौधा भेंट किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य है कि जैसे घर में बच्चे का जन्म खुशी लाता है, वैसे ही एक पौधा धरती के लिए नई सांस बने। इसी सोच के साथ प्रसूता महिलाओं को पौधा गिफ्ट कर उसके संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशन में अभनपुर में 3, बिरगांव में 5 और एमसीएच कालीबाड़ी में 12 माताओं को मिलाकर कुल 20 प्रसूताओं को 100 फलदार पौधे भेंट किए गए।
अस्पतालों में बच्चों के जन्म पर माताओं को पौधा देकर यह संदेश दिया जा रहा है कि जिस तरह वे अपने नवजात की देखभाल करेंगी, उसी तरह इस पौधे की भी परवरिश करें।
यह पहल मातृत्व और प्रकृति को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास है। “ग्रीन पालना” प्रोजेक्ट से न सिर्फ जन्म का पल यादगार बन रहा है, बल्कि आने वाले समय के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण की नींव भी रखी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




