विज्ञापन

छत्तीसगढ़ को मिली पहली नेशनल हाइवे टनल: सिर्फ 12 महीनों में बना 2.79 KM लंबा टनल , सीएम साय बोले– विकास की नई राह खुली..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ :रायपुर। छत्तीसगढ़ ने आज बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में एक बड़ा इतिहास रच दिया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने केवल 12 महीनों में राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग टनल (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण पूरा कर लिया है। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ इंजीनियरिंग का शानदार उदाहरण है, बल्कि प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी नई जान फूंकने वाला है।

2.79 किलोमीटर लंबी यह टनल रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा है। इसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अभनपुर परियोजना इकाई द्वारा किया गया है। यह ट्विन ट्यूब टनल जब पूरी तरह तैयार हो जाएगी, तब रायपुर से विशाखापट्टनम तक की यात्रा में लगने वाला समय काफी घट जाएगा।

Chhattisgarh First National Highway Tunnel 2.79 KM – Vishnudev Sai Inauguration

इससे व्यापार, उद्योग और राज्यों के बीच आवागमन को गति मिलेगी। खासकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के बीच संपर्क पहले से कहीं अधिक मजबूत होगा। स्थानीय लोगों के लिए यह टनल रोजगार, व्यापार और पर्यटन के नए अवसर लेकर आई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह टनल समृद्ध और सशक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि सड़क और परिवहन अधोसंरचना का विकास किसी भी राज्य की प्रगति की रीढ़ होता है।

सीएम साय ने आगे कहा कि इस टनल के जरिए पर्यटन, सामाजिक और आर्थिक जुड़ाव के नए रास्ते खुलेंगे। यह परियोजना प्रदेश की विकास यात्रा को और रफ्तार देगी।

यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!

यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप

यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!

यह भी पढ़े - छग में दिल दहलाने वाली वारदात: बॉयफ्रेंड और दोस्तों ने शादीशुदा महिला से गैंगरेप कर गला घोंटा, बोरे में बंदकर फेंकी लाश, 24 दिन बाद नाले से कंकाल बरामद.

यह भी पढ़े -लोन न चुका पाए तो शर्मिंदा होना तय? जानिए रिकवरी एजेंट्स की हदें और आपके हक:RBI की चेतावनी और लीगल हथियार ज़रूर जानें!

यह भी पढ़े  -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J