भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : रायपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। MMI नारायणा अस्पताल में काम करने वाली नर्स प्रियंका दास की चाकू से हत्या कर दी गई। उसका शव उसके कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला। पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मामला राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। 23 वर्षीय प्रियंका दास मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और रायपुर में अपनी तीन सहेलियों के साथ किराए के कमरे में रहती थी। बताया जा रहा है कि उसका अपने बॉयफ्रेंड से विवाद चल रहा था। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और चाकू वहीं छोड़ गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब प्रियंका की सहेली नाइट ड्यूटी के बाद घर लौटी। कमरे का दरवाजा खोलते ही उसने खून से सनी लाश देखी। सहेली ने तुरंत पड़ोसियों को बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे से सबूत जुटाए गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि कमरे में हर जगह खून बिखरा हुआ था।
पड़ोसी कुलेश्वर यादव ने बताया कि प्रियंका पिछले एक महीने से यहां रह रही थी। सहेलियों ने बताया कि उसका अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। उन्हें लगा था कि वो घर लौट जाएगी, लेकिन उसने मना कर दिया था।
पड़ोसियों ने यह भी कहा कि उन्होंने किसी को कमरे से निकलते नहीं देखा और न ही किसी तरह की आवाज सुनी। इससे साफ है कि आरोपी बड़ी चालाकी से भाग निकला। पुलिस को शक है कि मर्डर के पीछे बॉयफ्रेंड से हुआ विवाद ही वजह हो सकता है।
टिकरापारा पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 11:30 बजे वारदात की सूचना मिली थी। मौके से चाकू बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस रूममेट्स से पूछताछ कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे