भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने को तैयार!
राज्य से अब जल्द ही मानसून की विदाई हो सकती है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि उत्तरी छत्तीसगढ़ से अगले 2 से 3 दिन में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की वापसी की परिस्थितियां अनुकूल बन चुकी हैं। हालांकि, अगले तीन दिन तक दक्षिण और मध्य क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
रायपुर में भी बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में भी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश दुर्ग जिले के भिलाई में हुई, जहां 58.6 मिमी पानी बरसा। वहीं दुर्ग का तापमान सबसे ज्यादा 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
आज इन जिलों में अलर्ट
अगले तीन घंटे के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद और गरियाबंद में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
वहीं सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद और दुर्ग में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है, जिनके लिए येलो अलर्ट जारी है।
किन इलाकों में हुई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक –
भिलाई में 6 सेमी, तिल्दा में 5 सेमी, माकड़ी में 4 सेमी, जबकि दरभा, रायपुर शहर, सूरजपुर, बोदरी में 3 सेमी बारिश दर्ज की गई।इसके अलावा बस्तर, भनपुरी, जांजगीर, भैसमा, मगरलोड, पिपरिया, सुहेला, बोड़ला, कवर्धा, सारागांव, तोंगपाल, कोंडागांव और धरसीवा में हल्की वर्षा हुई।
रायपुर का आज का मौसम
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। कई जगहों पर सुबह-शाम ठंडी हवा चलने लगी है, जिससे लोगों को उमस से राहत मिल रही है।
विज्ञापन
यह भी पढ़े- इन 7 घरेलू उपायों से मच्छरों को कहें अलविदा, बिना धुएं और केमिकल के घर होगा सुरक्षित!
विज्ञापन
यह भी पढ़े -स्मार्ट मीटर में भी चोरी! रायपुर-दुर्ग में एफआईआर, बेमेतरा में ढाई लाख का जुर्माना!
यह भी पढ़े -राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? जानिए ऑनलाइन व ऑफलाइन तरीका स्टेप-बाय-स्टेप
यह भी पढ़े - भैया को नींद इतनी प्यारी थी... कोबरा भी डिस्टर्ब नहीं कर पाया! पूरी रात कोबरा मच्छरदानी के भीतर युवक के साथ सोता रहा , सुबह देखा तो उड़ गए होश!
यह भी पढ़े -मानसून में भीगे कपड़ों से बदबू और फंगस से पाएं छुटकारा – ये आसान देसी उपाय आपके काम जरूर आएंगे..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे