भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज की आग ने एक महिला की जिंदगी छीन ली। लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव में मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर पति ने पहले पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर उसे जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद आरोपी पति जोहन साहू ने अपने जुर्म को छिपाने की कोशिश करते हुए पत्नी लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान लोकेश्वरी की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और हत्या के आरोप में पति जोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
इधर, मृतका के मायके पक्ष के परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लोकेश्वरी के साथ मारपीट की और जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने आरोपी के माता-पिता की भी घटना में संलिप्तता होने की बात कही है।
इस पूरे मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने परिजनों की शिकायत सुनी और बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद महाराटोला गांव में मातम का माहौल है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे




