विज्ञापन

दादी-पोती डबल मर्डर केस में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार – प्रेमी ने दोस्तों संग रची थी खौफनाक साजिश..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले को हिला देने वाले दादी-पोती डबल मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में 6 मार्च 2024 को हुई इस वारदात के फरार तीसरे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी मार्शल राजपूत (29 वर्ष), निवासी कृपाल नगर, कोहका, दुर्ग को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पहले ही चुमेंद्र निषाद और पंकज निषाद को पकड़ा जा चुका है।

दुर्ग डबल मर्डर केस – पुलिस ने तीसरे आरोपी को दबोचा

क्या है पूरा मामला
6 मार्च को ग्राम गनियारी में एक वृद्ध महिला और उसकी नाबालिग पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने धारदार और भोथरे हथियारों से कई वार किए थे। सूचना मिलते ही एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वाड और वरिष्ठ अफसरों की टीम मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम बनाई गई।

प्यार से खून तक की कहानी
आरोपी चुमेंद्र की सगाई 19 फरवरी 2024 को हो चुकी थी। मृतिका को इसका पता लग गया और उसने धमकी दी कि वह सबको सच्चाई बता देगी।साथ ही आरोपी को यह भी डर था की नाबालिग 3 माह की गर्भवती हो सकती है| इसी डर से चुमेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई।

घटना की रात वह दोस्तों को गुमराह करने के लिए उतई के पास चौथिया खाने गया और देर रात गांव लौटा। फिर अपने साथियों को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया। पंकज निषाद और एक अन्य साथी स्कॉर्पियो में पहुंचे।

योजनाबद्ध हत्या
आरोपी ने मृतिका को शादी का झांसा देकर बाहर बुलाया। मृतिका के मना करने पर चुमेंद्र ने गुस्से में आकर टंगिया से सिर पर हमला कर दिया। चीखने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। दादी जाग गई तो उस पर भी चाकू से वार किया गया। वह बाहर भागी तो पकड़कर गला रेत दिया गया। वारदात के बाद हथियार धोकर आरोपी अपने-अपने घर भाग गए।

पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने
पुलिस जांच में सामने आया कि चुमेंद्र निषाद के खिलाफ पुलगांव थाने में कई पुराने आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंकज निषाद पर भी कई प्रकरण हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चाकू, मोबाइल और स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गई। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब केस की जांच और तेज हो गई है।

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग की विशेष टीम, पुलगांव थाना और एसीसीयू की संयुक्त कार्रवाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने 62 संदिग्धों से पूछताछ, ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट तक कराया। इसी सख्त जांच में सच्चाई सामने आई।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J