विज्ञापन

बिलासपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ की सोना-चांदी जब्त, गोंदिया में RPF की बड़ी कार्रवाई!


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : बिलासपुर-ईतवारी इंटरसिटी में बड़ी कार्रवाई, RPF ने पकड़ा करोड़ों का सोना-चांदी

रेलवे में सफर करने वालों के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नागपुर मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टास्क टीम ने 11 अक्टूबर को एक बड़ी जब्ती की है।

बिलासपुर से ईतवारी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12855) के स्लीपर कोच S-06 से भारी मात्रा में अवैध सोना और चांदी की ज्वेलरी बरामद की गई है।

RPF ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ की अवैध ज्वेलरी बरामद की – गोंदिया स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई

गोंदिया स्टेशन पर संदिग्ध की तलाशी, करोड़ों का माल मिला

RPF को आमगांव से गोंदिया के बीच यात्रा कर रहे एक संदिग्ध की गुप्त सूचना मिली थी। गोंदिया स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, टीम ने कार्रवाई करते हुए यात्री की तलाशी ली।

संदिग्ध की पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया के रूप में हुई।जब उसके थैले की जांच की गई, तो RPF टीम को 2 किलो 683 ग्राम सोने की ज्वेलरी और 7 किलो 440 ग्राम चांदी की ज्वेलरी मिली।

बरामद ज्वेलरी की कुल कीमत लगभग ₹3.37 करोड़

जानकारी के अनुसार,

  • सोने की ज्वेलरी की कीमत लगभग ₹3.27 करोड़ आंकी गई है।

  • चांदी की ज्वेलरी की कीमत लगभग ₹10.44 लाख आंकी गई है।

पूछताछ में नरेश कोई वैध दस्तावेज या बिल पेश नहीं कर पाया, जिससे साफ हो गया कि यह ज्वेलरी अवैध रूप से ले जाई जा रही थी।

मामला DRI को सौंपा गया, कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू

RPF ने तुरंत इस मामले को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), नागपुर की टीम को सौंप दिया।

DRI अधिकारियों ने मौके पर ही सारी ज्वेलरी जब्त कर ली और कस्टम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई रेल मार्ग पर हो रही तस्करी और अवैध व्यापार पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

गोंदिया रूट बना तस्करों का पसंदीदा रास्ता

RPF ने बताया कि आमगांव से गोंदिया तक का रूट अक्सर अवैध ज्वेलरी और कीमती धातुओं की तस्करी के लिए इस्तेमाल होता रहा है।इसीलिए इस रूट पर सुरक्षा को और भी सख्त किया जा रहा है।

संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज, जाँच जारी

नरेश पंजवानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया है। अब अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह ज्वेलरी कहां से लाई गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था।

यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..

यह भी पढ़े -भारतमाला घोटाले में बड़ा खुलासा: EOW ने 7600 पन्नों का चालान पेश किया, करोड़ों का मुआवजा डकारने का आरोप.

यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.

यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह

यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..

यह भी पढ़े  -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..


भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे 

https://chat.whatsapp.com/IpwXxsrsm4JK3nX8WVmi1J