भिलाई की पत्रिका न्यूज़ : पत्नी नागिन बनकर मुझे डसती है…" — सुनकर चौंक गए अधिकारी!
(यूपी) सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव में रहने वाले मेराज नाम के व्यक्ति ने एक ऐसा दावा किया है, जिसने प्रशासन और ग्रामीणों को चौंका दिया है।
मेराज का कहना है कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है। शरीर को लहराती है और फिर उसे डसने की कोशिश करती है।
मेराज ने बताया कि एक दिन वह खेत में पानी लगा रहा था और उसकी पत्नी भी वहीं मौजूद थी। तभी पत्नी ने अचानक उसे डस लिया।
20 साल पुराना नाग का बदला?
मेराज का दावा है कि उसकी पत्नी नसीमुन के पिता ने 20 साल पहले एक नाग को मार दिया था। उसी नाग के बदले की आग में पत्नी ने नागिन के रूप में जन्म लिया है। अब वो उस नाग की मौत का बदला लेने के लिए आई है।
बांसा में हुआ खुलासा
मेराज ने कहा कि एक दिन वह अपनी पत्नी को रिश्तेदारों के कहने पर बांसा ले गया। जैसे ही दरखास्त लिखने के बाद पत्नी ने उसकी उंगली पकड़ी, वह गोल-गोल घूमने लगी और नागिन का रूप लेने लगी।
उसने कहा, "मेरे पिता ने नाग को मारा था, उस वक्त मेरी मां गर्भवती थीं। नागिन मेरी मां के गर्भ में आ गई और अब 20 साल बाद मैं अपने सुहाग का बदला लूंगी।"
अब जान बचाओ, प्रशासन से लगाई गुहार"
मेराज का कहना है कि वह पत्नी के व्यवहार से परेशान है। पहले घरवालों को बताया, झाड़-फूंक भी कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब उसने पुलिस और प्रशासन से मदद की मांग की है, क्योंकि उसे अपनी जान का खतरा लग रहा है।
डॉक्टरों की राय: ये मानसिक बीमारी हो सकती है
डॉ. आदर्श त्रिपाठी (KGMU) कहते हैं कि तनाव और दबाव के कारण व्यक्ति अपनी पहचान बदलने की कल्पना करने लगता है। ये मानसिक अवस्था से जुड़ा मामला हो सकता है।
मेराज-नसीमुन की काउंसलिंग ज़रूरी है
डॉ. त्रिपाठी का कहना है कि इस मामले की सटीक जानकारी जांच और काउंसलिंग के बाद ही मिल सकती है।
इलाज में देरी हो सकती है खतरनाक
डॉ. सुजीत कर (KGMU, साइकेट्री डिपार्टमेंट) बताते हैं कि यह एक गंभीर मानसिक विकार हो सकता है, जो रात के समय और गहरा हो जाता है।इलाज संभव है, लेकिन समय पर और डेडिकेशन के साथ ही ठीक हो सकता है।
पत्नी का पलटवार: "झूठा आरोप, दहेज के लिए बना रहे हैं कहानी"पत्नी नसीमुन का कहना है कि "जिस दिन उन्हें काटा गया, मैं तो दूर खड़ी थी। उन्हें भैंसा डोम ने काटा था। ये सब झाड़ने वाले बाबा से भी पूछा जा सकता है।"
बुलेट और 50 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं"
नसीमुन का आरोप है कि शादी के वक्त उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था। अब मेराज बुलेट और 50 हजार की मांग कर रहे हैं।"अगर नहीं मिला तो तलाक देंगे। मेरे गरीब पिता अब कुछ बेचकर भी नहीं दे सकते।
DM से शिकायत, अफसर भी रह गए हैरान
मेराज (45) और नसीमुन (40) की शादी 2023 में राजपुर थाना क्षेत्र के धानगांव की रहने वाली नसीमुन से हुई थी। कुछ ही समय बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए।
समाधान दिवस में मेराज ने डीएम अभिषेक आनंद को लिखित शिकायत दी – “पत्नी रात में नागिन बनती है, मुझे डसना चाहती है, कभी भी मार सकती है।”
शिकायत सुनकर डीएम, एसडीएम और अन्य अधिकारी चौंक गए। तत्काल महमूदाबाद थाने को जांच का आदेश दे दिया गया है।
📢 क्या है सच्चाई? क्या सच में कोई नागिन बन सकता है?
यह सवाल अब भी लोगों के मन में है। लेकिन डॉक्टर इसे मानसिक बीमारी बता रहे हैं। अब इस अजीबो-गरीब मामले की सच्चाई मेडिकल जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
कहीं किसी की बीमारी को अंधविश्वास में न बदलें – मदद करें, समझें और सावधानी बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़े -बुढ़ापे तक याददाश्त चाहिए मजबूत तो आज ही शुरू करें वेट ट्रेनिंग! घटेगा डिमेंशिया का खतरा: साइंस स्टडी का बड़ा खुलासा, दिमाग और शरीर दोनों होंगे मजबूत..
यह भी पढ़े - लॉज के कमरे में जिंदा जले प्रेमी-प्रेमिका, संदिग्ध हालात में दर्दनाक मौत! हादसा या साजिश? फॉरेंसिक रिपोर्ट खोलेगी राज.
यह भी पढ़े - चाय के बाद पानी पीने से पाचन, दांत और एसिडिटी पर असर पड़ता है या नहीं? जानें हेल्थ एक्सपर्ट्स की सलाह
यह भी पढ़े -गले में कोबरा डालकर बना रहा था रील युवक , सांप के डसते ही हुई मौत..
यह भी पढ़े -छत्तीसगढ़ की बेटियों को तोहफा: कॉलेज पढ़ाई के लिए हर साल 30 हजार देगी सरकार, जल्द शुरू होगा पंजीयन..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे