यह सनसनीखेज मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है। मृतिका की पहचान पाररास गांव निवासी कमला राजपूत (35) के रूप में हुई है, जबकि हत्या करने वाला आरोपी तरौद गांव का रहने वाला नेमीचंद साहू (29) है। दोनों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम संबंध था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी को शक था कि कमला किसी और से बात करती है। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन कमला के इनकार करने पर वह गुस्से में आ गया और हत्या को अंजाम दे दिया।
घटना का खुलासा 24 जनवरी को हुआ, जब दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीण जंगल की ओर गए। वहां से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत डौंडीलोहारा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल से एक महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की।
महिला की कलाई पर ‘KL’ टैटू लिखा हुआ था। इसी आधार पर पुलिस ने आसपास गुमशुदगी की जानकारी जुटाई। बाद में मृतिका के भाई ने टैटू देखकर अपनी बहन कमला राजपूत के रूप में पहचान की।
पहचान की पुष्टि होते ही बालोद एसपी योगेश पटेल ने तीन विशेष जांच टीमें गठित कीं। लोकेशन, कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी नेमीचंद साहू को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह नशे की हालत में था और शक के चलते उसने हत्या कर दी।
एसपी योगेश पटेल ने 26 जनवरी को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कमला की शादी करीब 10 साल पहले दुर्ग में हुई थी। कुछ महीनों बाद वह मायके लौट आई थी और वहीं रहकर काम कर रही थी। इसी दौरान उसकी पहचान नेमीचंद से हुई और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया।
16 जनवरी को नेमीचंद बाइक से कमला को डौंडीलोहारा घुमाने के बहाने गुरामी डैम के पास जंगल ले गया। वहां शराब पीने के बाद उसने कमला पर शक जताया और शादी का दबाव बनाया। कमला के मना करने पर विवाद बढ़ गया और आरोपी ने गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने कमला को करीब 50 मीटर तक घसीटा और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को आसपास पड़े पत्थरों से ढककर वह मौके से फरार हो गया।
हत्या के बाद आरोपी कमला का मोबाइल लेकर घर लौट आया। 17 जनवरी को पुलिस को गुमराह करने के इरादे से उसने कमला का मोबाइल बालोद के पाररास इलाके में ऑन किया।इसके बाद 17 जनवरी को मोबाइल दुर्ग में तोड़ा ताकि पुलिस को उसपर शक न हो|
विज्ञापन
यह भी पढ़े -2026 में बिना पंचांग देखे शादी-गृह प्रवेश, जानिए साल की 7 सबसे शुभ तिथियां! हर मांगलिक कार्य होगा सिद्ध..
यह भी पढ़े - New Year 2026: सूर्य का साल रहेगा 2026, घर लाएं ये शुभ चीजें, बढ़ेगा मान-सम्मान और तरक्की.
यह भी पढ़े -सर्दियों में वर्कआउट बना सकता है दिल के लिए खतरा, ठंड में एक्सरसाइज से पहले जान लें ये जरूरी नियम..
भिलाई की पत्रिका न्यूज़ के whatsup ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कर ज्वाइन करे



